Thursday, October 10, 2024
Google search engine
HomeIndiaSrinagar: जम्मू-कश्मीर से 630 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को उपराज्यपाल ने सऊदी...

Srinagar: जम्मू-कश्मीर से 630 तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को उपराज्यपाल ने सऊदी अरब के लिए किया रवाना

Srinagar

श्रीनगर:(Srinagar) वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को जम्मू कश्मीर से 630 तीर्थयात्रियों का पहला जत्था श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों के जत्थे को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर हवाईअड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने हज करने के लिए पवित्र यात्रा शुरू करने वाले तीर्थयात्रियों को अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। उपराज्यपाल ने एक ट्वीट में कहा कि मैं सफल तीर्थयात्रा और जम्मू-कश्मीर के लिए शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना करता हूं। तीर्थयात्री दो विमानों से रवाना हुए, प्रत्येक में 315 यात्री थे, जिसमें से 339 पुरुष तीर्थयात्री और 291 महिला तीर्थयात्री थीं।

जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस साल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की है। सफीना बेग ने कहा कि 115 महिलाओं का एक और जत्था बिना महरम (पुरुष अभिभावक) के तीर्थ यात्रा पर जा रहा है, जिसे 10 जून को हज के लिए रवाना किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments