
मुंबई। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की मजबूत बढ़त को लेकर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। संजय राउत ने विपक्षी दलों के बंटवारे को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) का गठबंधन होता तो नतीजे अलग हो सकते थे। राउत ने कहा, “शुरुआती रुझान कड़ी टक्कर दिखा रहे हैं। अगर कांग्रेस और आप साथ होते, तो बीजेपी की हार पहले घंटे में ही तय हो जाती। इस बीच, उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप की रणनीति पर कटाक्ष करते हुए एक व्यंग्यात्मक मीम साझा किया, जिसमें उन्होंने दोनों दलों को आपस में लड़ने के बजाय एकजुट होने की सलाह दी। अब्दुल्ला ने लिखा, “और लड़ो आपस में!!!”—जिसका मतलब था कि विपक्ष की आंतरिक कलह ने उन्हें चुनावों में भारी नुकसान पहुंचाया है। यह टिप्पणी ऐसे समय में आई जब चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 70 में से 45 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर सिमटती नजर आ रही थी।
दिल्ली में बीजेपी की सत्ता में वापसी तय
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 20 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत थी, जिसे बीजेपी ने आरामदायक बढ़त के साथ पार कर लिया है। 2015 और 2020 के चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) इस बार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। पिछली बार 70 में से 62 सीटें जीतने वाली पार्टी बीजेपी के उभार और कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन के कारण सत्ता से बाहर होती नजर आ रही है। इंडिया ब्लॉक के तहत कांग्रेस और आप सहयोगी हैं, लेकिन दोनों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा, जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हुआ। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर कांग्रेस और आप ने गठबंधन किया होता, तो बीजेपी को इतनी मजबूत स्थिति नहीं मिलती। हालांकि, दिल्ली की जनता ने इस बार अलग निर्णय लेते हुए भाजपा को 27 साल बाद सत्ता में वापसी का मौका दिया है।