
सहरसा:(Saharsa) मिशन सुरक्षा परिषद एवं देश बचाओ अभियान का संयुक्त बैठक सराही स्थित संपर्क कार्यालय में शनिवार को आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव ने किया।बैठक को संबोधित कर यादव ने कहा कि एमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर के आह्वान पर 17 जुलाई को समस्तीपुर जिला अधिकारी के समक्ष राज्यव्यापी आंदोलन के तहत 10 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का अपील की।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उक्त आंदोलन में खगड़िया, सहरसा,बेगूसराय, दरभंगा एवं समस्तीपुर जिला से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे। देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि आंदोलन में स्थानीय ज्वलंत समस्याओं की समाधान करने, जर्जर सड़क की मरम्मति करने, महंगाई,भ्रष्टाचार,बलात्कार,अत्याचार, निजीकरण, पूंजीवाद, मनुवाद, धार्मिक उन्माद एवं नफरत के खिलाफ बहुजन आंदोलन तेज करने, पंच सरपंचों को एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, लंबित मानदेय भुगतान करने एवं वेतन वृद्धि करने, ग्राम कचहरी को सर्व सुविधा संपन्न करने, त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि को सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार देने, संविधान की पढ़ाई स्कूल कॉलेज में चालू करने, शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की गारंटी हेतु रोजगार कानून बनाने, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, लोकतंत्र संविधान एवं देश को बचाने आदि मांगों एवं सवालों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बैठक में मिशन सुरक्षा परिषद के प्रदेश सचिव मुरली कुमार,संतोष कुमार,मधुबाला देवी, कमल किशोर यादव, कालेश्वर ठाकुर ,उमेश ठाकुर, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रहास यादव,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता देवी, प्रदेश महासचिव विनोद यादव, लाल बहादुर शाह, उमेश शर्मा आदि ने भाग लिया।