
पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार का आयोजन
मोदी होंगे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित
पुणे:(Pune) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अगस्त को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित होंगे।उंन्हे देश को शानदार नेतृत्व और देशवासियों में देशभक्ति के भाव जगाने को लेकर “लोकमान्य तिलक की 103 वीं पुण्यतिथि पर तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट (हिंद स्वराज संघ) राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेगा।
आयोजन न्यास के दीपक तिलक के अनुसार “प्रधानमंत्री ने नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाई और भारत को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित किया। उनकी दृढ़ता और प्रयासों पर विचार करते हुए और उनके काम को रेखांकित करने के लिए उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना है।
समारोह के मुख्य अतिथि होंगे शरद पवार
आयोजकों ने इस समारोह के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार को पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है । इसके साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी समारोह के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
सियासी पारा सातवे आसमान पर
आयोजन कर्ताओं ने इन नेताओं को ऐसे समय पर आमंत्रण दिया है जब अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अजित पवार ने महाराष्ट्र सरकार से हाथ मिला लिया है। उनके उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने और एनसीपी पर दावा करने के बाद से ही महाराष्ट्र में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इस सियासी खींचतान के बीच अब पीएम मोदी, एकनाथ शिंदे, अजित पवार और शरद पवार एक ही मंच पर नजर आएंगे
हर वर्ष दिया जाता है ये पुरस्कार
लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार 1983 में शुरू किया गया था। यह पुरस्कार हर साल लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि 1 अगस्त को लोकमान्य तिलक ट्रस्ट की तरफ से दिया जाता है।समाजवादी नेता एसएम जोशी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को इस पुरुस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।