Thursday, June 8, 2023
Google search engine
Homeउत्तर प्रदेशPrayagraj: मुक्त विवि ने शुरू किया बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश

Prayagraj: मुक्त विवि ने शुरू किया बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश

Prayagraj

प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन, बीएड में भी मौका

प्रयागराज:(Prayagraj) उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के प्रवेश सत्र 2023-24 में बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया को बीएड एसई ओडीएल रेगुलेशन 2021 के अंतर्गत प्रारम्भ किया गया है। इस बार बीएड के साथ ही बीएड विशिष्ट शिक्षा में भी प्रवेश लिए जाएंगे।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रभात चंद्र मिश्र ने बताया कि कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह के प्रयासों से विश्वविद्यालय ने इस सत्र में बीएड विशिष्ट शिक्षा में प्रवेश प्रारम्भ करने में सफलता पाई है। एक वर्ष से इंतजार कर रहे शिक्षार्थियों को अब अपनी रुचि के अनुसार बौद्धिक एवं विकासात्मक अक्षमता, श्रवण बाधिता एवं दृष्टि बाधिता से सम्बंधित विशिष्टताओं में प्रवेश का अवसर मिलेगा।

प्रवेश परीक्षा आयोजन एवं संचालन समिति के समन्वयक प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा में वर्तमान सत्र में कुल 550 सीटें हैं। जिसमें 50 सीटें (ईडब्ल्यूएस) के लिए समाहित हैं। बीएड विशिष्ट शिक्षा कार्यक्रम वर्तमान में 10 अध्ययन केंद्रों में भारतीय पुनर्वास परिषद द्वारा प्रदत्त एनओसी के आधार पर संचालित होगा। सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में स्थापित इन 10 अध्ययन केंद्रों में तीन अध्ययन केंद्र पहली बार विश्वविद्यालय की शिक्षा विद्या शाखा द्वारा संचालित किए जाएंगे। जो श्रवण बाधिता, दृष्टिबाधिता और आईडीडी के क्षेत्र में कैरियर उन्नयन की विशेषज्ञता से सम्बंधित होंगे।

समन्वयक ने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा कार्यक्रम में प्रवेश के लिए विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, मानविकी, कृषि, वाणिज्य के स्नातक अथवा परास्नातक अथवा समकक्ष उपाधि में कम से कम 50 प्रतिशत अंक पाने वाले अभ्यर्थी पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा दो खंडों में विभाजित की गई है। प्रथम खंड में सामान्य मानसिक योग्यता तथा सामान्य जागरूकता से सम्बंधित प्रश्न पत्र तथा द्वितीय खंड में दिव्यांग बच्चों के मनोवैज्ञानिक समस्याओं को समझना और दो शिक्षण विषयों में अवबोध से सम्बंधित प्रश्न पत्र होंगे।

प्रोफेसर पांडे ने बताया कि प्रदेश के 10 अध्ययन केंद्रों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, टीडी कॉलेज जौनपुर, डीजे कॉलेज बड़ौत बागपत, ऊपरदहा डिग्री कॉलेज बरौत प्रयागराज, श्री महावीर प्रसाद महिला महाविद्यालय राजाजीपुरम, लखनऊ, देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी अंबेडकरनगर, कृष्ण सुदामा संस्थान कैंथी वाराणसी, प्रोफेसर एच एन मिश्रा कॉलेज ऑफ एजुकेशन आर्यनगर कानपुर, फ़ैज ए आम मॉडर्न डिग्री कॉलेज सिविल लाइंस मथुरा तथा चौधरी तुलसीराम यादव महाविद्यालय तुलसी नगर प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन शुल्क भुगतान के अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन, शुल्क भुगतान 24 जून तक किए जा सकेंगे। विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 8 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के सम्भावित तिथि 22 जुलाई निर्धारित है।

प्रोफेसर पांडेय ने बताया कि बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन शुल्क भुगतान के अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण, आवेदन, शुल्क भुगतान 24 जून तक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन विवरण में त्रुटि संशोधन अवधि 25 जून से 30 जून तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र 8 जुलाई से डाउनलोड किए जा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 22 जुलाई निर्धारित की गई है। कुलपति ने बीएड एवं बीएड विशिष्ट शिक्षा प्रवेश परीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया है। जिसमें समन्वयक प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के सहयोग के लिए डॉ जी के द्विवेदी एवं डॉ दिनेश सिंह को सह समन्वयक, डॉ सुरेंद्र कुमार एवं डॉ संजय कुमार सिंह को सदस्य तथा परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह को सदस्य सचिव नामित किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments