Friday, March 29, 2024
Google search engine
HomeCrimeअकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत,...

अकोला में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में एक की मौत, ३ पुलिसकर्मी घायल, धारा १४४ लागू

अकोला। महाराष्ट्र के अकोला के ओल्ड सिटी थाना इलाके की है जहां मामूली विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव और आगजनी की घटना हुई और कई गाड़ियां फूंक दी गई। पुलिस ने अब तक हंगामा करने वाले १५ लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसक झड़प में एक की मौत, ३ पुलिसकर्मी घायल हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए अकोला जिले के एसपी संदीप घुगे ने बताया कि दो गुटों में लड़ाई-झगड़े की सूचना मिली थी, लेकिन दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि लोग सड़क पर उतर आए और पत्थरबाजी करने लगे। इस पत्थरबाजी में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुछ क्षतिग्रस्त वाहनों को इन लोगों ने आग के हवाले कर दिया।फायर ब्रिगेड की मदद से वाहनों में लगी आग को बुझाया गया. एसपी संदीप घुगे ने बताया कि फिलहाल स्थिति अब नियंत्रण में है। पूरे शहर में धारा १४४ लागू कर दी गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही उपद्रव में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। पेट्रोलिंग के दौरान ही पुलिस को एक युवक की डेड बॉडी मिली है। डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अकोला कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने बताया कि एसपी संदीप घुगे ने पूरी घटना की जानकारी दी है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने देर रात ही शहर में फ्लैग मार्च किया और स्थित को नियंत्रण में लिया। हिंसा करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है। जो भी अफवाह फैलाएगा, उसको छोड़ा नहीं जाएगा। इस हिंसक घटना पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने घटना के गहन जांच के आदेश दे दिए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments