Saturday, April 20, 2024
Google search engine
HomeIndiaNew Delhi: कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण लेकर दिल्ली पहुंचे...

New Delhi: कर्नाटक के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण लेकर दिल्ली पहुंचे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार

New Delhi

नई दिल्ली:(New Delhi) कर्नाटक में कांग्रेस के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनने जा रहे सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार (Siddaramaiah and DK Shivakumar)शुक्रवार को कांग्रेस आलाकमान को निमंत्रण देने के लिए दिल्ली पहुंचे।

दिल्ली पहुंचने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि वे यहां कांग्रेस नेतृत्व को निमंत्रण देने पहुंचे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, गांधी परिवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं को शपथग्रहण समारोह में आमंत्रित करेंगे। उन्होंने कहा कि इन नेताओं ने कर्नाटक चुनाव में मार्गदर्शन दिया और परिश्रम किया। साथ ही वे निमंत्रण के साथ आगामी मंत्रिमंडल गठन को लेकर भी चर्चा करेंगे।

दिल्ली पहुंचने पर सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार ने कर्नाटक में मंत्रिमंडल गठन पर केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ चर्चा की। बैठक वेणुगोपाल के आवास पर आयोजित की गई। नेता बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को दोपहर 12:30 बजे होने वाले समारोह के लिए बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में तैयारियां जारी है। कांग्रेस नेतृत्व के अलावा इसमें कांग्रेस के मुख्यमंत्री राजस्थान के अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से अन्य विपक्षी पार्टियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शामिल हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, वाम दलों के नेता डी राजा और सीताराम येचुरी और अभिनेता से नेता बने कमल हासन को भी आमंत्रित किया गया है।

कांग्रेस पार्टी की ओर से जिन विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण नहीं भेजा गया उनमें भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के तेलंगाने के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, वाईएसआर कांग्रेस के नेता एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, बसपा सुप्रीमो मायावती, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और बीजू जनता दल (बीजेडी) के नेता एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments