Sunday, June 4, 2023
Google search engine
HomeIndiaNew Delhi: रवींद्रनाथ टैगोर का आवास शांतिनिकेतन विश्व धरोहर सूची में जल्द...

New Delhi: रवींद्रनाथ टैगोर का आवास शांतिनिकेतन विश्व धरोहर सूची में जल्द हो सकता शामिल, आईसीओएमओएस ने की सिफारिश

New Delhi

नई दिल्ली: (New Delhi) नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर (Nobel laureate Rabindranath Tagore) के आवास ‘शांतिनिकेतन’ को भारत के वैश्विक धरोहर स्थलों में शामिल किया जा सकता है। बुधवार को केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने ट्वीट करके बताया कि गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर भारत के लिए बड़ी खबर है। शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल को यूनेस्को विश्व धरोहर केंद्र के सलाहकार निकाय आईसीओएमओएस द्वारा विश्व धरोहर सूची में शामिल करने की सिफारिश की गई है।

उन्होंने कहा कि यह खबर दुनिया को हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाता है। इसकी औपचारिक घोषणा सितंबर, 2023 में रियाद, सऊदी अरब में होने वाली विश्व धरोहर समिति की बैठक में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शांतिनिकेतन की पहचान विश्वप्रसिद्ध विश्व भारती विश्वविद्यालय से भी है, जहां हर साल पूरी दुनिया से हजारों पर्यटक आते हैं। स्मारकों के संरक्षण से जुड़े भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने पेरिस में संयुक्त राष्ट्र को इस बाबत डॉजियर भेजा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments