Wednesday, September 27, 2023
Google search engine
HomeमुंबईMumbai: पटना में 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में...

Mumbai: पटना में 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे शरद पवार

Mumbai

मुंबई:(Mumbai) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार 23 जून को पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी खुद शरद पवार ने गुरुवार को मुंबई में पत्रकारों को दी।

शरद पवार ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून को एक बैठक बुलाई है। उन्होंने मुझे फोन किया और निमंत्रण दिया। उन्होंने देश के विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है, मैं वहां जाऊंगा। एक राष्ट्रीय मुद्दे पर मिलकर काम करने की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार ने इस बैठक आयोजन किया है।

हालांकि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि लगभग 15 दल इस बैठक में भाग लेंगे, हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की उपस्थिति की पुष्टि नहीं हो सकी है।

उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता का प्रयास शरद पवार, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे आदि नेता कर रहे हैं। इससे पहले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मुंबई में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिल चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments