Thursday, March 28, 2024
Google search engine
HomeCrimeMumbai : चलती मुंबई लोकल ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना!...

Mumbai : चलती मुंबई लोकल ट्रेन में दिल दहला देने वाली घटना! दिव्यांग को जिंदा जलाने की कोशिश से हड़कंप

Mumbai : चलती लोकल में एक दिव्यांग को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है. सीएसएमटी और कल्याण के बीच चल रही मुंबई लोकल में जलाने की कोशिश शनिवार (25 मार्च) रात करीब 11 बजे हुई. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने यह चौंकाने वाली हरकत की. इस घटना में दिव्यांग व्यक्ति के हाथ में चोट आई है और उसे केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की पहचान प्रमोद वाडेकर (लगभग उम्र 35) के रूप में हुई है. ठाणे लोह मार्ग पुलिस द्वारा दिव्यांग का बयान दर्ज करने का काम देर रात तक शुरू हुआ.

कौन है दिव्यांग व्यक्ति?
दिव्यांग व्यक्ति प्रमोद वाडेकर रात में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से कल्याण के लिए लोकल से जा रहा था. जब कलवा-मुंब्रा स्टेशन के बीच लोकल आई तो शख्स ने अपनी जेब से नशे में इस्तेमाल होने वाला केमिकल युक्त रूमाल निकाल कर आग लगा ली. उसने यह रूमाल वाडेकर पर फेंक दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गई. पीड़ित प्रमोद को कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, चूंकि अस्पताल में कोई बिस्तर उपलब्ध नहीं था, पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल केईएम में उनका इलाज चल रहा है. इस बीच गड़ुला मौके से फरार हो गया. लोहमार्ग पुलिस ने दो टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

मुंबई लोकल की खासियत
मुंबई लोकल नेटवर्क दुनिया के सबसे व्यस्त और सबसे घनी आबादी वाले रेलवे नेटवर्क में से एक है. इसमें पश्चिमी, मध्य और हार्बर नाम से तीन मुख्य मार्ग शामिल हैं और यह 300 किमी से अधिक की दूरी तय करता है. ये ट्रेनें सुबह से देर रात तक चलती हैं और प्रतिदिन 7 मिलियन यात्रियों को ले जाती हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments