
Mumbai : बीते दिनों मुंबई के गिरगांव में लिव इन पार्टनर द्वारा तेजाब से किए गए हमले में घायल 54 साल की महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को पुलिस ने दी है. पुलिस ने बताया, “जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तो वह 50 फीसदी जल चुकी थी.” बता दें कि घटना बीते महीने यानी जनवरी की है जब 62 वर्षीय शख्स महेश पुजारी ने महिला पर तेजाब से हमला कर दिया था और वो बुरी तरह घायल हो गई थी.
तेजाब से किया था हमला
महेश पुजारी (62) ने अपनी 54 वर्षीया लिव-इन पार्टनर पर कथित तौर पर दोनों के बीच विवाद को लेकर तेजाब से हमला किया था. मुंबई पुलिस ने कहा, “दोनों पिछले 25 सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में थे, लेकिन हाल के दिनों में दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहे. यहां तक कि महिला भी महेश पर घर छोड़ने का दबाव बना रही थी, जिससे उन्हें अपने आवास से बाहर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा. शायद इसी कारण महेश ने मृतक पर तेजाब से हमला किया.”
पुलिस ने आगे कहा, “महेश को पिछले महीने एलटी मार्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन गुरुवार को हत्या के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 भी इसमें जोड़ दी गई है.”