मुंबई। अक्षय तृतीया के शुभ मूहुर्त पर कांदिवली पश्चिम, अतुल टाॅवर के पास सिद्धिविनायक चाल स्थित विजया लाॅ फर्म ने अपने कार्यकाल का शुभारंभ किया। जिसका उद्घाटन शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे ने कई अधिवक्ताओं के मौजूदगी में अपने कर कमलो से फीता काटकर किया। इस अवसर पर जाने-माने एडवोकेट पीबी साटम सामाजिक कार्यकर्ता अमर बहादुर शुक्ला, बाबा सिंह, संतोष राणे, रघुवंशमणि दुबे, एसपी यादव, राजेश सिंह, लालसिंह राजपुरोहित, त्रिभुवन सिंह, हितेश अजानी, इस्राइल चौधरी, हरिशंकर यादव, लालमन यादव, संजीव सिंह, राजकिशोर तिवारी, दीपक यादव, अमीन इदरीसी संजय चौहान समेत कई गणमान्यों ने उक्त कार्यालय के मुख्य संचालक एडवोकेट विजयालक्ष्मी और विकास गुप्ता को पुष्पगुच्छ देकर बधाई और शुभकामना प्रदान किए। आमदार प्रकाश दादा सुर्वे ने विजया लाॅ फर्म से जुड़े सभी वकीलो से उम्मीद जताते हुए कहा कि कानून के उद्देश्यों के लेकर बनी यह फर्म अपने ग्राहकों को कानून सम्बन्धी सही सलाह देगी और उनके सिविल तथा आपराधिक मामले मे को जीत के अंजाम तक ले जाकर न्याय दिलाने का काम करेगी। सिनियर लाॅयर पीबी साटम ने फर्म के सभी वकीलों को जज्बे और ईमानदारी से काम करने का परामर्श देने के साथ हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यालय के सफलता के लिए सत्यनारायण भगवान की पूजा और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता जयशंकर तिवारी ने आए सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त किया।