Wednesday, November 19, 2025
Google search engine
HomeFashionNew Lookमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने आईटीआई के माध्यम से कुशल जनशक्ति निर्माण...

मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने आईटीआई के माध्यम से कुशल जनशक्ति निर्माण पर दिया जोर

मुंबई। राज्य सरकार अब आईटीआई के मजबूत बुनियादी ढाँचे, विशेषज्ञता और अनुभव का उपयोग करते हुए उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप कुशल और रोज़गारपरक जनशक्ति तैयार करेगी। कौशल, रोज़गार, उद्यमिता और नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि कौशल विभाग इस दिशा में प्रयासरत है कि उद्योग समूह छात्रों को उनकी जरूरतों के अनुसार प्रशिक्षित कर सकें, ताकि उन्हें तैयार जनशक्ति उपलब्ध हो सके। सह्याद्रि अतिथि गृह में पीपीपी मॉडल पर विभिन्न उद्यमियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार आईटीआई और तकनीकी शिक्षा विद्यालयों में उद्योगों की भागीदारी से रोज़गारोन्मुखी प्रशिक्षण को सुदृढ़ कर रही है। बैठक में कौशल विकास विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा वर्मा, मित्रा के सीईओ प्रवीण परदेशी, कौशल विकास आयुक्त लहुराज माली, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय की निदेशक माधवी सरदेशमुख, रतन टाटा महाराष्ट्र राज्य कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अपूर्व पालकर और उद्योग जगत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
लोढ़ा ने कहा कि उद्योग समूहों का अनुभव और प्रशिक्षण पद्धति छात्रों के कौशल विकास में अहम भूमिका निभा सकती है। यदि उद्योग शिक्षा के दौरान ही छात्रों को अपनी जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण देंगे, तो समय और लागत दोनों की बचत होगी। इसके लिए आईटीआई परिसरों में उद्योग समूहों को अलग से स्थान उपलब्ध कराया जाएगा, जहाँ वे शाम के समय आवश्यक पाठ्यक्रम चला सकेंगे। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र तेजी से औद्योगिक विकास कर रहा है और बड़े पैमाने पर विदेशी निवेश आकर्षित कर रहा है। ऐसे में कुशल जनशक्ति की बड़ी मांग है। उद्योग अपनी जरूरत के मुताबिक मानव संसाधन खोजने में समय और पैसा खर्च करते हैं, लेकिन सरकार के साथ साझेदारी से उनकी यह समस्या दूर होगी और बड़े पैमाने पर रोज़गार भी उत्पन्न होगा।
राज्य भर में आईटीआई का मजबूत नेटवर्क मौजूद है—मध्य शहरी क्षेत्रों, औद्योगिक क्षेत्रों से लेकर तालुका स्तर तक। उद्योग यदि सरकार के साथ मिलकर काम करें तो संबंधित आईटीआई में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पाठ्यक्रम शुरू किए जा सकते हैं। अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम भी इसी व्यवस्था के तहत आयोजित किए जा सकेंगे। कार्यक्रम में आईटीआई की वर्तमान स्थिति और सुविधाओं पर व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय की निदेशक माधवी सरदेशमुख ने प्रस्तुतीकरण दिया, जबकि संचालन व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण बोर्ड के निदेशक योगेश पाटिल ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments