महाराष्ट्र: शिवसेना (Uddhav Thackeray faction) के सांसद संजय राउत ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मानहानि का नोटिस भेजा भेज है। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने 15 जनवरी, 2023 को भांडुप में आयोजित कोंकण महोत्सव में उनके बारे में अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और झूठी टिप्पणी करने के लिए केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को मानहानि का नोटिस भेजा है। यह जानकारी संजय के वकील अधिवक्ता सार्थक पी शेट्टी राउत ने दी है।
राउत ने कहा कि राणे को अपने आरोप साबित करने चाहिए या फिर उनसे माफी मांगनी चाहिए।
राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘नारायण राणे मेरे और शिवसेना के खिलाफ निराधार आरोप लगा रहे हैं। उन्हें अपना आरोप साबित करना चाहिए या फिर माफी मांगनी चाहिए। मैंने अपने वकील सार्थक शेट्टी के माध्यम से उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है। जय महाराष्ट्र।’
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राणे ने ठाकरे के साथ अपने मतभेदों को लेकर शिवसेना छोड़ दी थी।