झांसी। हैदराबादी बिरयानी में छिपकली मिलने के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से फूड विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झांसी स्थित सभी ब्रांच और गोदाम को बंद करा दिया। यह घटना आशिक चौराहा स्थित हैदराबादी बिरयानी की दुकान से जुड़ी है, जहां एक युवक ने बिरयानी में छिपकली मिलने का आरोप लगाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया था।
बताया जा रहा है कि एक युवक ने दोपहर में इस दुकान से बिरयानी खरीदी थी और शाम को लौटकर उसने बिरयानी में छिपकली मिलने का दावा किया। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए। फूड विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बिरयानी के सैंपल लिए। जांच के दौरान गोदाम में स्वच्छता की कमी पाई गई और टीन शेड में खाना बनाए जाने की बात सामने आई, जिससे सभी ब्रांचों पर बिरयानी की बिक्री और निर्माण बंद कर दिया गया। दुकान के संचालक रजत ने इस पूरे मामले को एक साजिश करार दिया। उनका कहना है कि वे पिछले 10 वर्षों से इस व्यवसाय में हैं और आज तक किसी भी ब्रांच से ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उनके कारोबार को बदनाम करने के लिए रचा गया षड्यंत्र है। रजत ने सवाल उठाया कि बिरयानी खरीदने के तीन घंटे बाद ही वह व्यक्ति छिपकली का आरोप लगाते हुए दुकान पर लौटता है और वीडियो बनाता है। फूड विभाग की टीम ने साफ कहा है कि जब तक बिरयानी की दुकानों में पक्का निर्माण कार्य और स्वच्छता सुनिश्चित नहीं की जाएगी, तब तक बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। यह कार्रवाई ग्राहकों की सुरक्षा और खाद्य स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।