
झांसी:(Jhansi) एरच थाना क्षेत्र (Erich police station area) में बुधवार सुबह सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में सात यात्री घायल हुए, जिनमें तीन की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। अभी तक जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है।
थाना प्रभारी अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि प्राइवेट बस (यूपी 96 ए 9882) गुरसरांय से सवारियों को लेकर पूंछ जा रही थी। बस एरच कस्बे से बेतवा नदी का पुल पार करते हुए आगे बढ़ी थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना से बस में बैठे सभी यात्री दहशत में आ गए। घटना में कुल सात लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंचीं पुलिस एवं ग्रामीणों ने राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
थाना प्रभारी उपाध्याय ने बताया कि बस में तकरीबन 25 सवारियां यात्रा पर थी। इनमें से 07 घायल हुए जिसमें तीन की हालत नाजुक होने पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया है।