Thursday, April 18, 2024
Google search engine
HomeझारखंडJhajjar: किसान भवन के लिए हर गांव से दान ली जा रही...

Jhajjar: किसान भवन के लिए हर गांव से दान ली जा रही एक गज जमीन

Jhajjar

झज्जर:(Jhajjar) जिले के गांव जैतपुर के किसानों ने जींद में किसान भवन बनाने के लिए भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश छिकारा को एक गज जमीन की कीमत रुपये में 12,500 रुपये दान दिए। छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ दान के लिए ग्रामीणों के योगदान को हमेशा याद रखेगा। प्रदेश में किसानों की दशा और दिशा सुधारने के लिए यह किसान भवन मील का पत्थर साबित होगा। आगामी 15 जून से पहले प्रदेश के अधिकतर गांवों से भूमि दान हेतु धन संग्रह पूरा कर लिया जाएगा।

किसान नेता सतीश छिकारा ने कहा कि भारतीय किसान संघ हरियाणा जींद में प्रदेश कार्यालय का निर्माण करने जा रहा है। जहां किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की किसान हित की गतिविधियां चलाई जाएंगी। क्योंकि जींद हरियाणा के मध्य में स्थित है और प्रदेश के हर जिले के किसान प्रतिनिधि आसानी से कार्यक्रमों में पहुंच सकते हैं। भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा में हुए प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन में विश्व प्रसिद्ध चिंतक एवं विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी की प्रेरणा से हुई। भारतीय किसान संघ किसानों के लिए, किसानों द्वारा चलाए जाने वाला गैर राजनीतिक, गैर व्यक्तिगत स्वार्थ वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रवादी संगठन है। भारतीय किसान संघ एक ऐसा संगठन है जिसका काम सारे भारतवर्ष के जिला खंड व गांव स्तर तक फैला हुआ है। यह सिर्फ किसानों की उन्नति, प्रगति व नई दिशा दिलाने वाले विचारों का संगठन है।

सतीश छिकारा ने बताया कि जींद में प्रस्तावित प्रदेश किसान संघ भवन के लिए हरियाणा प्रदेश के हर गांव से एक गज भूमि दान में लेने की योजना है। जिस पर किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने जोर शोर से काम शुरू किया हुआ है। इस अवसर पर मोहित, करतार सिंह, इंद्र राज, राजेश, खेल सिंह, रवींद्र, सरवर फौजी, रमेश छिल्लर, इंद्र फोगाट, हर्ष, जयदीप डबास, विपिन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments