Friday, December 6, 2024
Google search engine
HomeIndiaभारतीय मसालों की विदेशों में बढ़ी मांग!

भारतीय मसालों की विदेशों में बढ़ी मांग!

वी बी माणिक
मुंबई:
प्रेस क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में प्रभारी निदेशक बशिष्ठ नारायण झा ने बताया कि १६ फरवरी से १८ फरवरी २०२३ को नवी मुंबई में एक्सबिशन लगाया जायेगा। जिसमे ११८ देशों के ८०० प्रतिनिधि भाग लेंगे। आगे बताया कि भारतीय मसालों का मांग बढती जा रहा है। इसका सम्बंध जी २० सम्मेलन से जोड़कर देखा जा रहा है। भारतीय मसालों में जीरा इलायची, हल्दी, काली मिर्च, केसर सौंफ, लाल मिर्च और अन्य मसालों की मांग बढ़ती जा रही है। इस सम्मेलन में चीन, यूएसए, दक्षिण अप्रâीका जैसे देश शामिल होने वाले है। विदेशों से दालचीनी, जावित्री जैसे मसालों को इम्पोर्ट किया जा रहा है। ३१००० करोड़ का एक्सपोर्ट इम्पोर्ट बढाने का लक्ष्य है। इस एक्सबिशन मे और भी देशों के मसाले दिखाई पड़ेंगे। २२५ प्रकार के मसालो कि प्रदर्शनी दिखाई पड़ेगी और इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल होंगे। श्री झा ने मुंबई के नागरिकों को इस प्रदर्शनी में आने का निमंत्रण भी दिया है और कहा कि आप सभी लोग बड़ी संख्या आकर नया अनुभव करेंगे। कोरोना के कारण पिछले दो साल तक व्यापार मंदा रहा है पर इस बार व्यापार से व्यापार का अवसर केंद्र सरकार दे रही है इसका फायदा जी २० के सम्मेलन में भी दिखाई पड़ेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments