Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeIndiaनगर अभियंता कार्यालय में हो रहीं घूसखोरी के चलते ११ साल बाद...

नगर अभियंता कार्यालय में हो रहीं घूसखोरी के चलते ११ साल बाद भी भ्रष्ट अभियंता की बदली नहीं!

११ वर्षों से बीएमसी एल विभाग में जमे हुए है भ्रष्ट दुय्यम अभियंता मंगेश पालवे

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) में व्याप्त भ्रष्टाचार के पीछे भ्रष्ट अधिकारियों का एक वार्ड में सालो से बने रहना भी एक मुख्य कारण हैं। जो नगर अभियंता कार्यालय हो रही घूसखोरी की देन हैं इनकी घूसखोरी और वार्ड के सहायक आयुक्तों से सेटिंग कर भ्रष्ट व रिश्वतखोर अभियंता सालों तक एक ही विभाग में बने रहते हैं और बीएमसी नियमों की धज्जियां उडाई जाती हैं। बदली नियम के मुताबिक किसी भी अधिकारी का ३ वर्ष बाद बदली होना सुनिश्चित किया गया है। लेकिन बीएमसी मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारियों की घूसखोरी के चलते भ्रष्ट अभियंता वार्डो में लूटपाट मचा रखे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मनपा एल विभाग के परिरक्षण खाते में दुय्यम अभियंता मंगेश रामराव पालवे की नियुक्ति ७-४-२०११ को की गई थी, जो ११ साल बाद भी इस विभाग में कार्यरत हैं। जिसकी शिकायत पूर्व में हुई हैं। लेकिन नगर अभियंता कार्यालय मेंं बैठे घुसखोर अधिकारी इनकी फाईल दबाकर रख देते हैं। जिससे उच्च अधिकारिया को पता नहीं चल पाता कि कौन कितने सालों से कार्यरत है। अब देखना यह है कि नगर अभियंता गिरीश निकम व बीएमसी अतिरिक्त आयुक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए मगेश पालवे का तबादला कर पाएंगें?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments