Tuesday, March 26, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraमहाविकास आघाडी का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा, अजित पवार के बयान...

महाविकास आघाडी का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा, अजित पवार के बयान पर संजय राउत का पलटवार

मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता राउत का नाम लिए बिना अजित पवार ने कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे एनसीपी के प्रवक्ता हों और हमारी पार्टी के मामलों के बारे में बोल रहे हों। अब अजित पवार के बयान के बाद संजय राउत ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने खुद को विपक्षी महाविकास आघाडी का चौकीदार बताया और कहा कि मेरे ऊपर केवल शरद पवार ही सवाल उठा सकते हैं। राउत ने कहा कि केवल शरद पवार साहब ही मेरी विश्वसनीयता पर सवाल उठा सकते हैं। मैं एमवीए का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा। कोई रोक नहीं सकता और मैं किसी से नहीं डरता। मेरे पास सभी मामलों की जानकारी है। तो इसमें गलत क्या है? सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अजीत पवार ने मंगलवार को राउत की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि वो आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो दूसरी पार्टियों में हैं और एनसीपी में नहीं हैं लेकिन एनसीपी के बारे में बयान दे रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे राकांपा के प्रवक्ता हों। मैं पार्टी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने जा रहा हूं। आपको अपनी पार्टी का प्रवक्ता बने रहना चाहिए और एनसीपी का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पवार ने कहा कि आपको अपनी पार्टी का प्रवक्ता बने रहना चाहिए और राकांपा का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पवार ने रविवार को प्रकाशित राउत के साप्ताहिक कॉलम ‘रोखथोल’ पर भी आपत्ति जताई, जिसमें राउत ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के हवाले से कहा कि सीनियर पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि एनसीपी के कुछ नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments