
पुणे। महाराष्ट्र के नारायणगांव के पास नासिक-पुणे हाईवे पर शुक्रवार, 17 जनवरी को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार कार ने खड़ी बस को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब एक ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मारी, जिसके कारण कार आगे खड़ी बस से जा टकराई। यह दुर्घटना सुबह करीब 10 बजे मुक्ताई ढाबा के पास हुई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा-पुणे-नासिक हाईवे पर नारायणगांव के पास भीषण दुर्घटना में 9 श्रमिकों की मौत की दुखद घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके परिवारों के दुख में सहभागी हूं। मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और पुणे पुलिस अधीक्षक को घायलों के उपचार का उचित ध्यान रखने के निर्देश दिए।