मुंबई। मुंबई के मुलुंड के हरिओम नगर इलाके में टोल प्लाजा को जल्द ही खत्म किया जा सकता है। यहां ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जाने के लिए इस टोल प्लाजा पर लोगों को अब टोल नहीं देना होगा। स्थानीय विधायक मिहिर कोटेचा ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद कहा कि महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन जल्द ही लोगों के लिए इस टोल प्लाजा को खत्म कनरे की प्रक्रिया को शुरू करेगी। यहां के लोग इस टोल प्लाजा को खत्म करने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे थे। यहां लोगों को तीन महीने के लिए 1500 रुपए का टोल देना पड़ता है। ऐसे में जल्द ही हरिओम नगर के 10,000 निवासियों को बड़ी राहत मिल सकती है। हरिओम नगर बीएमसी के दायरे में आता है लेकिन भौगोलिक रूप से यह थाणे में आता है। अगर विधायक का दावा सही होता है तो यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी और उन्हें ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर जाने के लिए टोल नहीं देना होगा। शनिवार को कोटेचा ने फडणवीस से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि मैं इस मुद्दे के लिए लंबे समय से लड़ रहा हूं। मैंने इसे फडणवीस को समझाया, उन्होंने पत्र को महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन को दिया है। जिसके बाद यहां के लोगों से वेरिफिकेशन किया जाएगा और टोल को खत्म किया जाएगा। एमएसआरडीसी के एमडी राधेश्याम मोपलवार ने कहा कि वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन टोल पर छूट देने का फैसला पब्लिक वर्क मिनिस्टर दादाजी भुसे के साथ बैठक के बाद होगा।