
लोणी में पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटील सहकारी चीनी कारखाने के नवीनीकरण का हुआ शुभारंभ
शिर्डी। महाराष्ट्र में हाल ही में आई अतिवृष्टि और बाढ़ से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस पर केंद्रीय गृह एवं सहकार मंत्री अमित शाह ने कहा कि जैसे ही महाराष्ट्र सरकार नुकसान का विस्तृत विवरण भेजेगी, केंद्र सरकार बिना किसी देरी के किसानों के लिए बड़ी आर्थिक मदद की घोषणा करेगी। अमित शाह रविवार को लोणी में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहाँ पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटील और पद्मभूषण डॉ. बाळासाहेब विखे पाटील की पूर्णाकृति प्रतिमा का अनावरण और पद्मश्री डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटील सहकारी चीनी कारखाने के नवीनीकरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, केंद्रीय सहकार राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ, मंत्री चंद्रशेखर बावनकुळे, राधाकृष्ण विखे पाटील, गिरीश महाजन, पंकजा मुंडे, बाबासाहेब पाटील, जयकुमार गोरे समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। अमित शाह ने बताया कि केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3,132 करोड़ रुपये की सहायता राशि मंजूर की है, जिसमें से 1,631 करोड़ रुपये का वितरण अप्रैल में किया गया, और महाराष्ट्र को 215 करोड़ रुपये का विशेष पैकेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण वसूली पर अस्थायी रोक और छात्रों के लिए परीक्षा में रियायत जैसे निर्णय भी लिए गए हैं। शाह ने सहकार आंदोलन में विठ्ठलराव विखे पाटील के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उन्होंने देश का पहला सहकारी चीनी कारखाना शुरू कर किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण की नींव रखी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने नदी जोड़ परियोजना के माध्यम से महाराष्ट्र को सूखा मुक्त करने का संकल्प लिया है। विदर्भ और मराठवाड़ा में जलस्रोतों को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोणी-प्रवरानगर ने न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि देश को सहकार का मॉडल दिया है, और यह क्षेत्र आज ग्रामीण विकास का प्रतीक बन चुका है। वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि सहकार आंदोलन को नई दिशा देने में डॉ. विठ्ठलराव विखे पाटील और डॉ. बाळासाहेब विखे पाटील का योगदान अविस्मरणीय है। कार्यक्रम के दौरान प्रवरा उद्योग समूह की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री फडणवीस को सौंपा गया। इस अवसर पर राधाकृष्ण विखे पाटील, रविंद्र चव्हाण, शिवाजीराव कर्डिले, अमोल खताळ, आशुतोष काळे, डॉ. सुजय विखे पाटील सहित कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य उपस्थित रहे।




