मुंबई : मुंबई के प्रभादेवी इलाके में एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत की सातवीं मंजिल पर आग लगने से दमकल विभाग का एक वरिष्ट अधिकारी घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सेनापति बापट मार्ग पर स्थित 55 मंजिला ‘‘इंडिया बुल्स स्काई फॉरेस्ट बिल्डिंग में सोमवार रात आठ बज कर करीब 40 मिनट पर आग लग गई। एक अधिकारी के मुताबिक, आग सातवीं मंजिल में एक गोदाम में रखी भवन निर्माण सामग्री, प्लाईवुड, बांस, कार्यालय का फर्नीचर, रिकार्ड और बिजली के तार सहित कई सामानों तक फैल गई। उन्होंने बताया कि गोदाम में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट के बाद आग और तेजी से फैलने लगी।
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही कम से कम सात दमकल गाड़ियों और अन्य मददगार वाहनों को मौके पर भेजा गया और तड़के चार बजे के आसपास आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि इस घटना में दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी घायल हो गए जिन्हें केईएम अस्पताल ले जाया गया। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और घटना स्थल को ठंडा करने के लिए ‘‘कूलिंग ऑपरेशन जारी है।