Monday, October 21, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraबूंद बूंद गजल का लोकार्पण

बूंद बूंद गजल का लोकार्पण

मीरा-भाईंदर। विरुंगला केन्द्र मीरा रोड में एक भव्य समारोह में डाॅ विनोद प्रकाश गुप्त ‘शलभ ‘ के राधाकृष्ण प्रकाशन से सद्य:प्रकाशित गज़ल संग्रह ‘बूंद-बूंद ग़ज़ल’ का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। लोकार्पण समारोह अध्यक्ष सर्वश्री सैयद रियाज़ रहीम,पत्रकार व नवभारत टाइम्स के सहायक संपादक श्री हरिमृदुल, सुप्रसिद्ध शायर राकेश शर्मा, कवि समीक्षक शैलेश कुमार सिंह, डाॅ हरिप्रसाद राय, डाॅ अनिल गौड़ और हृदयेश मयंक के हाथों संपन्न हुआ। पुस्तक पर राकेश शर्मा, शैलेश सिंह, हरिमृदुल व शायर सैयद रियाज़ रहीम नें अपने विचार रखे। डाॅ शलभ जी नें अपनी गज़लों का पाठ किया। बाद में हुए मुशायरे-कवि सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण कवियों,शायरों नें काव्यपाठ किया। स्वरसंगम फाउंडेशन के सचिव डॉ हरिप्रसाद राय नें अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों नें कार्यक्रम में उपस्थित होकर कविताओं का आनंद लिया। प्रारंभ में सुप्रसिद्ध अभिनेता अजय रोहिला नें शलभ जी के कुछ शेर प्रस्तुत किये।स्व लक्ष्मण दुबे व इब्राहीम अश्क जी के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की।उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना में दिवंगत व घायल यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। पूरे कार्यक्रम का गरिमा पूर्ण संचालन सुप्रसिद्ध शायर व समीक्षक डाॅ अनिल गौड़ नें किया। स्वरसंगम फाउंडेशन शीघ्र ही स्व. लक्ष्मण दुबे जी के स्मरणार्थ उनकी एक कृति का लोकार्पण समारोह आयोजित करेगा। इस कृति का संपादन डाॅ अनिल गौड़ जी नें किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments