धेमाजी: (Dhemaji) धेमाजी सदर थानान्तर्गत हेराम गांव में एक गर्भवती महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने को लेकर पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार मृतक महिला का शव मंगलवार की रात घर के अंदर खिड़की के ग्रील से लटकता हुआ बरामद हुआ। मृतक महिला हेराम गांव के परागज्योति दत्त की नवविवाहिता पत्नी थी। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा।
आसपास के लोगों का आरोप है कि महिला को मरने के बाद खिड़की से लटका दिया गया होगा। लोगों का कहना है कि गले में बांधा गया फंदा भी मामूली हल्के तरीके से बांधा हुआ था। जबकि, मृतक महिला का शव जमीन से लगभग सटा हुआ ही था।
मृतक के मायके (भेहपाड़ा गांव) वालों ने धेमाजी सदर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया है। प्राथमिकी में मृतक महिला के पति तथा उसके ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।