नापतौल विभाग के अधिकारियों की नाकामी के चलते जारी है लूट

मुंबई। दूध कंपनियां लगातार दूध के दामो में बढ़ोतरी कर रही जिससे आम आदमी पर खर्च का बोझ बढ़ता जा रहा हैं तो दूसरी तरफ दूध बेचने वाले दुकानदारों द्वारा दूध थैली पर अंकित मूल्य से २ रुपये अतिरिक्त लूट जारी है जिसपर स्थानीय प्रशासन ध्यान देना जरूरी नहीं समझता और आम आदमी शिकायत नहीं करता, जिसके चलते दुकानदारों की लूट जारी है। अगर कोई अतिरिक्त दाम नहीं देता तो उसे दूध नहीं देते है। बता दे कि सांताक्रुज पूर्व गोलीबार रोड, शास्त्री नगर स्थित लक्ष्मी डेयरी, कृष्णा डेयरी व महात्मा नगर सोसायटी में महालक्ष्मी डेयरी पर गोकुल दूध १ लीटर जिसमें आधा-आधा लीटर की दो पैकेट जिसकी कीमत ७२ रुपये हैं लेकिन दुकानदार उसे ७४ रुपए में बेच रहे हैं, जब इस बारे में कोई पूछता हैं तो दुकानदार का जवाब- लेना है तो लो नहीं तो जाओ। इसके अलावा गोलीबार एसआरए इमारत क्र १२ में स्थित दुकानदारों द्वारा भी लोगों से इसप्रकार की लूट जारी हैं। खास बात तो यह है कि इस बात की जानकारी नापतौल विभाग के अधिकारियों को होने के बावजूद भी मिल्क दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जा रही है। मिल्क दुकानदारों पर दूध पैकेट खरीदने के बाद बिल की मांग किए जाने पर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कह दिया जाता है कि बगैर बिल के ही दूध लेना है तो लो। आखिर इस प्रकार की लूट कब तक चलती रहेगी?