Tuesday, December 3, 2024
Google search engine
HomeEntertainmentBigg Boss 16 : अंकित और प्रियंका पर फूटा साजिद का गुस्सा,...

Bigg Boss 16 : अंकित और प्रियंका पर फूटा साजिद का गुस्सा, दे डाली ये धमकी

Bigg Boss 16 : कलर्स टीवी का मशहूर टीवी शो बिग बॉस सीजन 16 हर रोज नए ट्विस्ट को लेकर सूर्खियों में रहता है. वहीं शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर घर के दो सदस्यों के बीच हुई लड़ाई ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है. पिछले एपिसोड में शो के कंटेस्टेंट साजिद खान (Sajid Khan) और प्रियंका चौधरी आपस में लड़ते हुए नजर आए. हाल ही में साजिद खान ने सुंबुल तकरीर खान को बचाने का फैसला लिया था. जिसके चलते प्रियंका चौधरी ने साजिद को गलत करार दे दिया और इसी बात पर दोनों कंटेस्टेंट में तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई है.

ऐसे में साजिद का भी पारा चढ़ गया और प्रियंका के साथ-साथ साजिद ने घर के अन्य सदस्यों पर भी धौंस जमाना शुरू कर दिया. दरअसल सुंबुल को बचाने के लिए गौतम, शालीन और साजिद ने बजर दबाया था. जिसके बाद शो के लव बर्ड्स प्रियंका और अंकित ने साजिद के इस फैसले को गलत ठहरा दिया. ऐसे में प्रियंका का रिएक्शन देखकर साजिद आग बबूला हो उठे. वहीं प्रियंका से लड़ाई के दौरान साजिद से घर के सभी सदस्यों को धमकी देते हुए कहा कि, मुझे गेम पलटने पर मजबूर मत करो, मैं अगर चाहूं को तुम्हें इसी वक्त शो से बाहर निकाल सकता हूं.

साजिद के रवैये से नाराज है फैंस
बिग बॉस के घर में लड़ाई-झगड़े होना काफी आम बात है. मगर साजिद के अचानक बदले बिहेवियर ने शो के फैंस को चौंका दिया है. साजिद के इस व्यवहार से फैंस काफी नाराज हैं. वहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस के फैंस साजिद पर पावर का मिसयूज करने का भी आरोप लगा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments