
बलरामपुर:(Balrampur) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने रविवार को पार्टी से बागी होकर नगर निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे चार कार्यकर्ताओं को छह साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।
जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पार्टी नगर निकाय चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। अब प्रकाश में यह आ रहा है कि घोषित उम्मीदवारों के विरुद्ध पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे लोगों को हाईकमान ने बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में रविवार को चार लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जिनमें तुलसीपुर में जिला सह संयोजक व्यावसायिक प्रकोष्ठ बनारसी मोदनवाल, जिला कार्यसमिति सदस्य मुन्नू तिवारी, तुलसीपुर के राहुल सोनी और गैसड़ी से युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष प्रिंस वर्मा को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।