Thursday, August 21, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraआंदोलनकारी छात्रों की मांग मुख्यमंत्री ने की स्वीकृत, बारटी के ८६१ छात्रों...

आंदोलनकारी छात्रों की मांग मुख्यमंत्री ने की स्वीकृत, बारटी के ८६१ छात्रों को फैलोशिप मंजूर- मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे

मुंबई: डा. बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्था (बारटी) की ओर से दी जाने वाली डा. बाबासाहेब आंबेडकर राष्ट्रीय अनुसंधान फेलोशिप अंतर्गत ८६१ छात्रों को फेलोशिप देने का निर्णय मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने लिया. बारटी, सारथी टीआरटीआई, महाज्योति जैसी संस्थानों की ओर से पीएच डी के लिए दी जाने वाली फेलोशिप के लिए व्यापक समान नीति बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे ने इस समय दिए. इस मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज सहयाद्री अतिथिगृह में मुख्यमंत्री श्री शिंदे से मुलाकात की. इस समय सामाजिक न्याय विभाग के सचिव सुमंत भांगे तथा प्रतिनिधि मंडल के सदस्य उपस्थित थे. इस अवसर पर ८६१ छात्रों को फेलोशिप देने की मांग मुख्यमंत्री श्री शिंदे ने स्वीकार की. उनके इस निर्णय का स्वागत के साथ ही छात्रों ने उनका आभार माना. भविष्य में फेलोशिप के लिए प्रवेश परीक्षा लेने का मुद्दा भी इस समय छात्रों ने उपस्थित किया. फेलोशिप मंजूर करने की मांग को लेकर छात्र मुंबई के आजाद मैदान में आंदोलन कर रहे थे. इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारी छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिए आमंत्रित किया. इस समय छात्रों की मांग का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री ने अगले वर्ष से बारटी, सारथी टी आर टी आई, महाज्योति जैसे संस्थानों की ओर से पीएच डी के लिए दी जाने वाली फैलोशिप को लेकर एक व्यापक समान नीति तैयार करने के निर्देश भी दिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments