
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में आर.एस.पब्लिक स्कूल के सभी खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया है। लखनऊ के के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय 41वीं सब-जूनियर, 9वीं कैडेट, 42वीं सीनियर और 9वीं पूमसे ताइक्वांडो राज्य चैंपियनशिप 2025 में आर.एस.पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उन्नाव जनपद का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें विद्यालय के सभी ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके मेडल जीत कर के विद्यालय और जनपद का नाम रौशन किया। प्रतियोगिता में रजत व कांस्य पदक जीतने वाले माही पटेल, तैयबा अली खान, अरनब प्रताप सिंह, आराध्या सिंह, श्रीति सिंह, इशिता गुप्ता, समृद्धि सिंह, खुशबू गुप्ता, खुशी यादव, कोशिकी शर्मा, दिव्यांशी पाल, मानवी देवी, तृषा राठौर, अथर्व सिंह, आयुष्मान सिंह, सुंदरम द्विवेदी , करण शर्मा, वंश सिंह , अक्षत प्रताप सिंह, आयुष यादव, अनुभव कुशवाहा, अथर्व पटेल, आस्तिक सिंह को उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष राजकुमार एवं सेक्रेटरी देवेंद्र सिंह द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।




