मुंबई। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद सामने आए एग्जिट पोल पर शिवसेना (यूबीटी) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा ये ‘जुए का खेल’ है। उन्होंने एग्जिट पोल्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये आंकड़े पैसे और कॉरपोरेट के दबाव से बनते हैं। उनके अनुसार, एग्जिट पोल्स में दिखाए जाने वाले परिणाम वास्तविक नहीं होते, बल्कि वे पैसे के प्रभाव से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास भी पैसा होगा, तो वे भी अपने अनुसार आंकड़े निकाल सकते हैं। राउत का मानना है कि इंडिया गठबंधन 295 से 310 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी और महाराष्ट्र में उनकी पार्टी 35 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि पार्टी फोड़ने से कोई फायदा नहीं होगा और बीजेपी ने अपना नसीब खुद फोड़ लिया है।
चुनाव हारने के डर से केजरीवाल को भेज रहे जेल
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर संजय राउत ने कहा कि एक मुख्यमंत्री बहुमत से चुने हुए हैं। उन पर कोई अपराध साबित नहीं हुआ है, फिर भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह एक निर्दोष व्यक्ति को जेल भेज रहे हैं, क्योंकि ये लोग डरते हैं चुनाव हारने से। केजरीवाल जी बाहर रहेंगे तो उनकी सरकार नहीं बनेगी और नहीं बन रही है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हम आभारी हैं कि उनको प्रचार के लिए इतने दिन की मोहलत दी। यह तानाशाही की सरकार जल्द जाएगी, सैकड़ों लोगों को जेल में जो भेजा है, वो सब बाहर आंएगे।