
राजसमंद:(Rajsamand) राजसमंद की सांसद दीया कुमारी व कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने राजसमंद की लाइफ लाइन कही जाने वाली गोमती नदी के अंतिम छोर पर बसे ग्राम पंचायत तासोल के ग्राम छापर खेड़ी का दौरा किया और ग्रामीणों को हुए नुकसान का जायजा लिया।
दरअसल, पिछले दिनों बिपरजॉय चक्रवात से क्षेत्र में भारी बरसात हुई थी। गोमती नदी के उफान पर होने से गांव में पानी घुस गया था और ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ था। सांसद दीया और कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने खेत-खलिहान और फसलों के साथ ही धान और कच्चे-पक्के घरों को हुई हानि पर दुःख जताते हुए कहा कि प्रशासन से वार्ता करके हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
सांसद ने यह भी कहा कि तासोल से गुजरने वाली गोमती नदी के ऊपर डीएमएफटी या अन्य किसी भी मद से पुलिया निर्माण का कार्य करवाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि भविष्य आवागमन के साथ ही अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निजात मिल सके।