दादर रेलवे स्टेशन पर शनिवार (14 जनवरी) को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश के दौरान प्लेटफॉर्म पर गिरी एक महिला की रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों और एक यात्री ने जान बचाई।
घटना का वीडियो दादर स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
आरपीएफ जवान की सूझबूझ से यात्री की जान बच गई। वायरल वीडियो के मुताबिक महिला चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गई।
मौके पर मौजूद आरपीएफ के जवान ने उसे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में जाने से बचाते हुए बाहर निकाला जिससे एक बड़ी हादसा टल गया।