मुंबई। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के बीच शिवसेना (उद्धव) पार्टी के नेता संजय राउत ने कटाक्ष किया कि वो जहां भी जाते हैं, वहां भाजपा हार जाती है। हाल ही में संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणामों की पृष्ठभूमि में बुधवार को राज्यसभा सांसद ने ये तंज कसा। भाजपा विधायक नीतेश राणे ने राउत पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सब शहरी नक्सलियों के लक्षण हैं। भाजपा को हाल में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस ने वहां जबरदस्त जीत हासिल की है। राउत ने नासिक में कहा कि नड्डा कर्नाटक में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए डटे रहे, लेकिन वह हार गई। अब वह महाराष्ट्र आ रहे हैं, हम उनका स्वागत करते हैं। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा कि दल बदलना उनका शौक है और पेशा भी ऐसी कोई पार्टी नहीं है जिसमें वो नहीं रहे। शिवसेना विधायकों को नोटिस जारी किए जाने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि नोटिस नार्वेकर की तरफ से भेजे जा रहे हैं न कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से। पिछले कुछ दिनों में नार्वेकर जिस तरह से बोल रहे हैं, वह दशार्ता है कि संविधान का दुरुपयोग हो रहा है।