Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeIndiaअब मुंबई से शिरडी और सोलापुर तक दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए किराया,...

अब मुंबई से शिरडी और सोलापुर तक दौड़ेगी वंदे भारत, जानिए किराया, रूट और समय

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस और मुंबई-साईनगर शिर्डी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. भारतीय रेलवे की 9वीं और 10वीं वंदे भारत एक्सप्रेस सिद्धेश्वर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर के तीर्थ नगरों को जोड़ेगी. पीएम मोदी आज दोपहर करीब 3:00 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से दो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेमी-हाई स्पीड एसी चेयर कार ट्रेन सेवा है.

यह है वंदे भारत की टाइमिंग
ट्रेन संख्या 22223 मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से सुबह 6:20 बजे प्रस्थान करेगी और 5 घंटे 20 मिनट में 11:40 बजे साईंनगर शिर्डी पहुंचेगी. यह दादर, ठाणे और नासिक रोड पर रुकेगी.


वापसी की यात्रा में, ट्रेन संख्या 22224 साईनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सायनगर शिरडी से शाम 5:25 बजे प्रस्थान करेगी और 5 घंटे 25 मिनट में रात 10:50 बजे मुंबई पहुंचेगी.


मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस मुंबई को महाराष्ट्र के तीर्थ केंद्रों जैसे नासिक, त्र्यंबकेश्वर और साईनगर शिर्डी से जोड़ेगी.


ट्रेन संख्या 22226 सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस सोलापुर से सुबह 6:05 बजे प्रस्थान करेगी और 6 घंटे 30 मिनट में 12:35 बजे मुंबई पहुंचेगी. रास्ते में यह कुर्दुवाडी, पुणे, कल्याण और दादर में रुकेगी.


ट्रेन नंबर 22225 मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस सीएसएमटी से शाम 4:05 बजे चलेगी और 6 घंटे 35 मिनट में रात 10:40 बजे सोलापुर पहुंचेगी. दोनों ट्रेनें सप्ताह में छह दिन चलेंगी.


जानिए कितना लगेगा किराया?
मुंबई-साईनगर शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीटों के लिए क्रमश: 975 रुपए और 1840 रुपए का भुगतान करना होगा. इन किरायों में खानपान शामिल है.


यदि आप ऑन-बोर्ड कैटरिंग का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आपको चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीटों के लिए क्रमशः 840 रुपए और 1670 रुपए का किराया देना होगा.


वहीं साईनगर शिर्डी से साईनगर शिर्डी-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया क्रमश: चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 1130 रुपए और 2020 रुपए होगा. इसमें खानपान शुल्क भी शामिल है.


बिना कैटरिंग के चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया क्रमश: 840 रुपए और 1670 रुपए होगा.
मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीटों के लिए क्रमश: 1300 रुपए और 2365 रुपए का भुगतान करना होगा. इन किरायों में खानपान शामिल है.


यदि आप ऑन-बोर्ड कैटरिंग का विकल्प नहीं चुनते हैं, तो आपको चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार सीटों के लिए क्रमशः 1010 रुपए और 2015 रुपए का किराया देना होगा.


सोलापुर से सोलापुर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया क्रमश: चेयर कार और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 1150 रुपए और 2185 रुपए होगा. इसमें खानपान शुल्क भी शामिल है.


बिना कैटरिंग के चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया क्रमश: 1010 रुपए और 2015 रुपए होगा.


मुंबई-शिर्डी और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन शेड्यूल
भारतीय रेलवे के अनुसार, मुंबई-शिर्डी और मुंबई-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन सिद्धेश्वर, अक्कलकोट, तुलजापुर, सोलापुर के पास पंढरपुर और पुणे के पास आलंदी के तीर्थ शहरों को तेजी से कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. नई वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को यात्रा के समय में 1 घंटे 30 मिनट की बचत करने में मदद करेगी क्योंकि इस मार्ग पर सबसे तेज ट्रेन वर्तमान में 7 घंटे 55 मिनट लेती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments