Uttarakhand: विवादों के बीच बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Bageshwar Dham Maharaj Dhirendra Krishna Shastri) इस समय उत्तराखंड पहुंचे हैं. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इस बारे में बताया है. इसमें उन्होंने अपने विरोधियों को भी नसीहत दी है. बयानों पर धर्मयुद्ध जारी है. इस बीच बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री अब नए मिशन पर निकल पड़े हैं. बागेश्वर धाम से निकले धीरेंद्र शास्त्री सीधे हिमायल पहुंचे. बाबा अब फरवरी में बागेश्वर धाम में होने वाले यज्ञ कार्यक्रम में संतों को निमंत्रण देने के लिए निकले हैं. उनके इस मिशन का केंद्र भी सनातन और हिंदू राष्ट्र है. वहीं खबर है कि उन्होंने आचार्य बालकृष्ण से भी मुलाकात की है.
क्या कहा धीरेंद्र शास्त्री ने
कल एक वीडियो जारी कर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, आज 27 तारीख है और हम यात्रा पर निकले हैं. हम 2-3 दिन की यात्रा पर हैं. बागेश्वर बालाजी के चरणों की कृपा से और सन्यासी बाबा की कृपा से जो यज्ञ होने जा रहा है उसमें सभी स्थानों के तीर्थों को संत महापुरुषों को आमंत्रण देनें के लिए हम निकले हैं. हम बहुत जल्दी फिर बागेश्वर धाम आ रहे हैं. हिमालय की दिव्य भूमि और उत्तराखंड के क्षेत्र जहां बड़े-बड़े ऋषि-मुनि और महात्मा के स्थानों के पदचिन्हों का आशीर्वाद लेकर हम सभी संतों को आमंत्रण दे रहे हैं. हम बहुत जल्द बागेश्वर धाम आएंगे, आप सभी इंतजार करिए और सनातन का झंडा गाड़े रहिए. ‘कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे’
बढ़ती जा रही लोकप्रियता
वहीं विवादों के बीच धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. उनके विरोधियों और समर्थकों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. उनपर चमत्कार के माध्यम से अंधविश्वास फैलान का आरोप है. वहीं कुछ मुस्लिम धर्मगुरु उनपर धर्मांतरण कराने और इस्लाम को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगा रहे हैं. महाराष्ट्र के नागपुर की संस्था अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि वे जादू टोना को बढ़ावा दे रहे हैं और धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.