ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में किसी विवाद को लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने 34 वर्षीय डॉक्टर पर उनके क्लीनिक में कथित तौर पर हमला किया और भागते वक्त उसकी कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी व्यक्ति 13 नवंबर की शाम मुंब्रा इलाके के कौसा में डॉक्टर के क्लीनिक में गया था। उस वक्त डॉक्टर एक मरीज की जांच कर रहा था। मुंब्रा पुलिस के एक अधिकारी ने डॉक्टर की शिकायत के हवाले से बताया कि हमलावार के हाथ में एक डिब्बा था और उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया है और डॉक्टर के लिए मिठाई लाया है। आरोपी ने दावा किया कि डॉक्टर के उसकी पत्नी के साथ संबंध हैं। शिकायत के मुताबिक, आरोपी व्यक्ति ने कथित तौर पर डॉक्टर की पीठ पर हमला किया और फिर क्लीनिक से भागते वक्त डॉक्टर की कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने बताया कि बुधवार को अज्ञात अपराधी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323, 427, 504, 506 और महाराष्ट्र मेडिकेयर सेवा व्यक्ति और मेडिकेयर सेवा संस्थान (हिंसा और संपत्ति की क्षति या नुकसान की रोकथाम) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।