
मुंबई। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है। कुछ देर पहले ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उद्धव गुट के एमएलसी (विधान परिषद विधायक) आमश्या पाडवी शिवसेना में शामिल हो गए। शिवसेना (यूबीटी) के नंदुरबार जिले से विधान परिषद विधायक आमश्या पाडवी आज शिवसेना में शामिल हो गए। पाडवी शिवसेना ठाकरे गुट के एमएलसी हैं। पडवी आदिवासी बहुल नंदुरबार जिले से ताल्लुक रखते है। उनका वहां आदिवासी समुदाय पर गहरी पकड़ है। आज उनके शिंदे की शिवसेना में प्रवेश करने से उद्धव खेमे को इस क्षेत्र में बड़ा नुकसान हुआ है। पाडवी के साथ ही इस दौरान आदिवासी पारधी क्रांति सेना के अध्यक्ष मुकेश सालुंखे और १० महिला सरपंच, ४८ पुरुष सरपंच, २ जिला परिषद अध्यक्ष, २ उपजिला प्रमुख, ४ पंचायत समिति सदस्य, एक युवासेना जिलाधिकारी और कई पदाधिकारी भी एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं। २०१४ के चुनाव के दौरान आमश्या पाडवी शिवसेना में शामिल हुए थे। तब से वह शिवसेना के जिला प्रमुख हैं। उन्होंने दो बार शिवसेना से विधानसभा चुनाव भी लड़ा, लेकिन दोनों बार हार गए। लेकिन आक्रामक आदिवासी चेहरा होने के कारण उन्हें शिवसेना की ओर से विधान परिषद में भेजा गया। चर्चा है कि पाडवी नंदुरबार से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते है।