Mumbai : मुंबई लोकल से कई तरह की खबरें सामने आती रहती है. कई ऐसे वीडियो होते हैं जो रातों रात वायरल हो जाते हैं और लोगों की उसपर भर-भरकर प्रतिक्रिया सामने आती है. मुंबई की लोकल ट्रेन से एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. इंटरनेट पर सामने आए एक चौंकाने वाले वीडियो में देर रात कसारा की ओर जा रहे एक लोकल में दो लोगों को नशा करते हुए देखा गया.
वीडियो में 2 आदमी गांजे की जॉइंट बनाते नजर आ रहे
एक यूजर द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में दो लोगों को मुंबई लोकल के लगेज कंपार्टमेंट में बैठे देखा जा सकता है. उनमें से गांजा को पेपर में डालने की तैयारी में है जबकि दूसरे शख्स ने अपने हाथ में सिगरेट पकड़ा हुआ है. एक यूजर ने अपने पोस्ट जानकारी देते हुए बताया कि कसारा जाने वाली ट्रेन कुर्ला पहुंच रही थी जब उसने ये वीडियो बनाया और रेलवे और पुलिस अधिकारियों से उसके अनुरोध पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया.
वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
एक यूजर ने वीडियो शेयर कर मध्य रेलवे, आरपीएफ और मुंबई पुलिस को भी टैग किया और अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सेंट्रल रेलवे, आरपीएफ क्या ट्रेन में इसकी अनुमति है? वे दादर से रात 11.05 बजे ट्रेन अंदर नशा कर रहे हैं, अब ट्रेन कुर्ला पहुंच रही है. उनके पास सिगरेट भी है. यूजर ने मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया. इस ट्वीट का मुंबई पुलिस ने जवाब दिया है. मुंबई पुलिस ने शिकायत को देखने के लिए जीआरपी मुंबई के हैंडल को टैग करके उनके पोस्ट का तेजी से जवाब दिया. बता दें, ये वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है, मुंबई लोकल के अंदर से कई वीडियो वायरल होते रहते हैं.