Thursday, April 18, 2024
Google search engine
HomeIndiaइसे कहते हैं असली 'हैवी ड्राइवर', रिवर्स ऑटो रिक्शा चलाने का ये...

इसे कहते हैं असली ‘हैवी ड्राइवर’, रिवर्स ऑटो रिक्शा चलाने का ये वीडियो हो रहा वायरल

Maharashtra : आज तक आपने ऑटो रिक्शा ड्राइविंग या बाइक ड्राइविंग के दौरान कई स्टंट देखें होंगे. आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिस देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें रिवर्स ऑटो रिक्शा चालाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रतिभागी स्पीड में ऑटो रिक्शा को उल्टा ड्राइविंग कर रहे हैं.

ड्राइवर यह कारनामा सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कर रहा है. बता दें कि महाराष्ट्र में संगमेश्वर यात्रा के अवसर पर सांगली शहर के पास हरिपुर गांव में रिवर्स ऑटो रिक्शा यानी उल्टी ऑटो रिक्शा भगाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसे देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए.

प्रतियोगिता की खास बात यह थी कि रिवर्स ऑटो रिक्शा प्रतियोगिता थी. उल्टी ऑटो रिक्शा भगाने की यह प्रतियोगिता देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया. देश के अलग-अलग कोने में अजीबो-गरीब प्रतियोगिताएं होती रहती है. ऐसे में इस रिवर्स ऑटो रिक्शा प्रतियोगिता की बहुत चर्चा हो रही है. इस दौरान सैकड़ों लोग अपने मोबाइल से इसका वीडियो बनाते नजर आये. हालांकि इस प्रतियोगिता में एक दुर्घटना भी हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि उल्टी ऑटो रिक्शा भगाने के दौरान एक ऑटो रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया, जिस वजह से वो रिक्शा उलट गया.

अपने तरह के इस अनोखी प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी. लोगों में इसे लेकर काफी रोमांच देखने को मिला. यह मामला सांगली शहर के पास हरिपुर गांव का है. यह प्रतियोगिता केवल मनोरंजन के लिए किया गया था. इस तरह की ड्राइविंग सड़क पर या कहीं भी न करें. ऐसा करने पर जुर्माना लग सकता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments