Tuesday, December 16, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedनगर पालिका अध्यक्षा ने किया दो नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण

नगर पालिका अध्यक्षा ने किया दो नवनिर्मित सड़कों का लोकार्पण

डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश।
उन्नाव पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने सोमवार को सफीपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्राधिकारी कार्यालय सहित कोतवाली कार्यालय, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, बैरिक व भोजनालय समेत सभी शाखाओं की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने चौकीदारों को कंबल व टार्च का वितरण किया और क्षेत्र में चोरी रोकथाम व संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देने पर सराहना करते हुए आगे भी बेहतर कार्य पर इनाम देने की बात कही। एसपी ने अभिलेखों व रजिस्टरों के संधारण तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर कर्मियों को स्वच्छता, अनुशासन और मामलों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। महिला संबंधित मामलों में त्वरित व संवेदनशील कार्रवाई तथा फरियादियों से शालीन व्यवहार पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी सोनम सिंह, प्रभारी कोतवाली सुब्रत नारायण त्रिपाठी, चौकी प्रभारी अनिल राजपूत, एसआई योगेंद्र प्रताप सिंह सहित कोतवाली का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। एसपी ने कोतवाली परिसर की साफ-सफाई व व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए आवश्यक सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments