Friday, December 6, 2024
Google search engine
HomeCrimeThane: मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने में सक्रिय एफडीए का कोकण मंडल

Thane: मिलावटखोरों पर कार्रवाई करने में सक्रिय एफडीए का कोकण मंडल

Thane. लोगों को स्वस्थ व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री मिले इस उद्देश्य से महाराष्ट्र अन्न व औषध प्रशासन (FDA) के कोकण मंडल के अन्न सुरक्षा अधिकारी लगातार प्रयासरत है। और खाद्य सामग्री में मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य से साथ खिलवाड़ व खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम,२००६ का उल्लंघन करने वाले खाद्य उत्पादकों पर कार्रवाई जारी है। एफडीए के कोकण मंडल (Konkan Division) के सह आयुक्त सुरेश देशमुख व उनकी टीम ने मसाले व खाद्य तेल में मिलावट करने वालो का एक बार फिर से पर्दाफाश किया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक २८ अक्टूबर २०२२ को एफडीए कोकण मंडल की टीम ने ४ जगहों पर कार्रवाई की। जहां से लाखों का मिलावटी तेल व मसाले को जप्त किया गया है। १. ठाणे जिले के भिवंडी पूर्णा स्थित मेसर्स सस्मित फूड्स प्राइवेट द्वारा रीयूज टीन का इस्तेमाल खाद्य तेल की पैकिंग और खाने योग्य तेल नहीं होने के चलते आरबीडीन पामोलीनतेल, कच्ची घाणी सरसो का तेल व अन्य मिलावटी खाद्य तेल जप्त किया गया। जप्त तेल ३२,५१८४ किलो हैं जिसकी कीमत ५१,८६,१०० रुपये है। २. नवी मुंबई एपीएमसी मार्केट, वाशी स्थित मेसर्स बुद्धदेवजी स्थित मेसर्स बुद्धदेवजी ट्रेडिंग कंपनी से३,१२,४०० रुपये कीमत का ३१४४ किलो मिलावटी हल्दी पावडर को जप्त किया हैं इस कंपनी द्वारा नियम के मुताबिक पॅकिंग व लेबल का दोषी पाया गया है। ३. नवी मुंबई, एमआयडीसी, टीटीसी इंडस्ट्रियल एरिया, तुर्भे स्थित मेसर्स शिव स्पाइसेस एंड मसाला मिल से ६९९८ किलो मिलावटी मिर्ची पावडर जप्त किया गया हैं जिसकी कीमत १५,३९,५६० रुपये बताई जा रही हैं।

अन्न सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश, खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालो पर करों सख्त कार्रवाई – श्री सुरेश देशमुख, सह आयुक्त

यही इस मिल से कुल २०,६४,४६० रुपये कीमत का ११,०६४ किलो मिलावटी मसाला पॉवडर जप्त किया गया है। ४.पालघर जिले के वसई पूर्व स्थित मेसर्स वेदिका ट्रेडिंग कंपनी, मिलावटी ३०९३ किलो रिफाइंड पामोलिन तेल जप्त किया गया। जिसकी कीमत ३,३४,०८७ रुपये हैं। उक्त धडक कार्रवाई अन्न व औषध प्रशासन मंत्री संजय राठोड के आदेश पर, एफडीए आयुक्त अभिमन्यू काळे के निर्देश व कोकण मंडल के सह आयुक्त सुरेश देशमुख के मार्गदर्शन मे सहायक आयुक्त अन्न सर्वश्री धनंजय काडगे, परमेश्वर सिंगरवाड, व्यंकट चव्हाण, गौरव जगताप व अन्न सुरक्षा अधिकारी सर्वश्री रामलिंग बोडके, माणिक जाधव, दिवाकर कांबळे, राहुल ताकाटे, चिलवंते व प्रवीण सूर्यवंशी की सक्रिय भूमिका के चलते हो पाई है।

“वहीं कोकण मंडल के सह आयुक्त सुरेश देशमुख ने कहा खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालो को किसी भी प्रकार से बख्शा नहीं जायेगा, सभी अन्न सुरक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया हैं कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता या दया करने की जरूरत नहीं हैं, सख्ती से मिलावटखोरो पर कार्रवाई करों साथ ही साथ उन्होंने आम आदमी से अपील की हैं कि किसी भी खाद्य प्रतिष्ठान या भोजन की गुणवत्ता के संबंध में यदि कोई संदेह है, तो उसकी विस्तृत शिकायत प्रशासन के टोल फ्री नंबर १८००-२२२-३६५ पर करें। जिससे मिलावटखोरो पर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments