श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहे सेना के एक वाहन पर आज अज्ञात आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड के संभावित उपयोग के कारण वाहन में आग लग गई। सुरक्षाबल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इस बीच, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को घटना की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार, दोपहर 3 बजे के करीब आग के कारण पूरी तरह से जल जाने वाला सैन्य वाहन सेना के जवानों को लेकर भिम्बर गली से संगोट की ओर जा रहा था। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में वाहन पूरी तरह से जल गया। सेना के एक जवान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सेना प्रवक्ता ने बताया कि पुंछ जिले से 90 किमी दूर इस हादसे में 5 जवान शहीद हुए हैं। हालांकि उन्होंने इसके प्रति फिलहाल जानकारी नहीं दी हे कि इसमें कोई जवान जख्मी भी हुआ है या नहीं। उन्होंने फिलहाल शहीद होने वाले जवानों की पहचान बताने से भी इंकार कर दिया। रक्षाधिकारियों का कहना था कि इसकी जांच चल रही है। प्रारंभ में ऐसा भी कहा जा रहा था कि आसमानी बिजली गिरी थी, लेकिन यह भी चर्चा है कि वाहन में कोई विस्फोट हुआ था। सेना प्रवक्ता का कहना है कि चूंकि मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने से पहले कुछ कहना संभव नहीं है।
आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी : आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (PAFF) ने सेना के वाहन पर हमले की जिम्मेदारी ली है। इसके साथ ही इस हमले में लश्कर का कनेक्शन भी सामने आ रहा है। माना जा रहा है कि जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर यह हमला किया गया है। पुलिस ने सेना को एडवाइजरी भी जारी की है।