
हाल ही में मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी हुई थी. इस इवेंट में बी टाउन से लेकर हॉलीवुड तक के तमाम ए-लिस्टर स्टार्स ने शिरकत थी. इस इवेंट में शाहरुख खान, रणवीर सिंह और वरुण धवन ने ‘झूमे जो पठान’ (पठान) पर एक्ट किया था. वहीं आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना ने ‘नाटू नाटू’ (आरआरआर) की धुन पर परफॉर्म किया था. इस इवेंट की एक क्लिप काफी वायरल हो रही है.क्लिप में वरूण धवन अमेरिकी मॉडल गीगी हदीद को अपनी बाहों में उठाए हुए नजर आ रहे हैं. वे गीगी को चारों ओर घुमाते हुए उनके गालों पर किस भी करते हैं.
सोशल मीडिया पर वरुण धवन को इस हरकत के लिए ट्रोल किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इसमें गीगी की मंजूरी नहीं थी. इन सबके बीच हदीद ने इंस्टा स्टोरी के जरिए ये क्लियर भी किया है कि जो हुआ उससे वह खुश थी, वहीं इस पूरे मामले पर कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने भी क्लियरिफिकेशन दिया है.
श्यामक ने वरूण-गीगी की घटना को लेकर दिया क्लियरिफिकेशन
बता दे कि कोरियोग्राफर श्यामक डावर ने एनएमएसीसी इवेंट के लिए सभी एक्ट्स को डायरेक्ट किया था. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक श्यामक ने पूरी घटना को लेकर कहा, “वरुण ने मुझे बताया कि गीगी ने उनसे कहा, ‘जब तुम स्टेज पर जा रहे होगे तो मुझे ऊपर उठाना, जिस पर उन्होंने कहा, ‘ठीक है’ इसलिए उसने उसे उठा लिया, यह गीगी का आइडिया था और सब कुछ प्री-प्लान था.”
गीगी ने ही वरूण को उठाने के लिए कहा था
गीगी की मंजूरी को लेकर चल रही चर्चा को मेंशन करते हुए श्यामक डावर ने जोर देकर कहा, “यह सच नहीं है. यह गीगी ही है जिसने वरुण को (ऐसा करने के लिए) कहा था.” कोरियोग्राफर कहते हैं कि वह उस मोमेंट को मिले रिएक्शन से हैरान थे. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि वे इसे कितना पसंद करते हैं. मुकेश (अंबानी; बिजनेस मैग्नेट-होस्ट) की आंखों में आंसू थे और [उनकी पत्नी] नीता उन्हें वाइप कर रही थीं.