Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeIndiaराहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए संजय राउत, सावरकर पर...

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए संजय राउत, सावरकर पर विवाद के बाद शिव सेना का बदला रुख

जम्मू: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को कठुआ से भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की शुरूआत की. यह जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में यात्रा की औपचारिक शुरुआत थी. इस यात्रा में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) शामिल हुए. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद राउत ने कहा कि वो अपनी पार्टी की ओर से शामिल हुए हैं. महाराष्ट्र में यात्रा के दौरान वीडी सावरकर पर दिए राहुल गांधी के बयान पर शिव सेना ने आपत्ति जताई थी. इसके बाद से पहली बार कोई शिव सेना नेता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ है.

भारत जोड़ा यात्रा में शामिल होकर संजय राउत ने क्या कहा

कठुआ ने संजय राउत ने कहा, ”मैं शिवसेना की तरफ से आया हूं. देश का माहौल बदल रहा है और मैं राहुल गांधी को आवाज उठाने वाले नेता की तरह देखता हूं. उनके समर्थन में भीड़ उमड़ रही है और लोग जुड़ रहे हैं.कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए संजय राउत गुरुवार जम्मू पहुंचे थे. जम्मू पहुंचकर उन्होंने कश्मीरी पंडितों के आंदोलन में भाग लिया था.वो जम्मू में शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को भी संबोधित करेंगे.

सावरकर पर राहुल के बयान से बवाल

राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान विनायक दामोदर सावरकर पर अंग्रेजों की मदद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि सावरकर ने जेल में रहने के दौरान डर के कारण माफीनामे पर हस्ताक्षर कर महात्मा गांधी और अन्य समकालीन भारतीय नेताओं को धोखा दिया था.उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सावरकर के माफीनामे की प्रति भी दिखाई थी.

राहुल के इस बयान ने महाराष्ट्र में राजनीतिक सनसनी मचा दी थी. शिव सेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी सावरकर का बहुत सम्मान करती है और वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी से सहमत नहीं हैं. राहुल के इस बयान से महाराष्ट्र में कांग्रेस-शिवसेना और एनसीपी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के टूटने का भी खतरा पैदा हो गया था. इसके बाद यह पहला मौका है, जब शिव सेना ठाकरे गुट का कोई नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments