Sunday, December 10, 2023
Google search engine
HomeBollywoodसलमान खान के फैंस का सिनेमा हॉल में हुड़दंग, दो लोगों हिरासत

सलमान खान के फैंस का सिनेमा हॉल में हुड़दंग, दो लोगों हिरासत

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज हो गई है। इस मौके पर उनके फैन्स ने मालेगांव में एक थिएटर के भीतर ही पटाखे जला दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अब इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। दरअसल, दिवाली के दिन ‘टाइगर 3’ रिलीज हुई है। सलमान के फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी क्रेजी हैं। उनका क्रेज सोशल मीडिया पर सामने आ रहे वीडियो में देखा जा सकता है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि महाराष्ट्र के नासिक जिले में मौजूद मालेगांव के एक थिएटर के भीतर ही दर्शकों ने पटाखे जलाना शुरू कर दिया। थिएटर के भीतर आतिशबाजी और पटाखे फोड़ने की ये घटना मोहन सिनेमा के भीतर सामने आई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग पटाखे जलाए जाने के बाद डर के मारे इधर-उधर भाग रहे हैं। इस घटना को लेकर लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।
दो लोगों हिरासत में लिए गए
पुलिस ने अब इस मामले में जांच शुरू कर दी है। मोहन थिएटर के खिलाफ छावनी थाने में धारा 112 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दो लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। ऐसा नहीं है कि सलमान फैन्स ने सिर्फ मालेगांव के थिएटर में ही पटाखे फोड़े हैं, बल्कि इस तरह घटना देश के कई शहरों में सामने आई है। सलमान खान के फैन्स को देशभर के कई अन्य सिनेमाघरों में भी पटाखे फोड़ते हुए देखा गया है।
फैन्स की हरकत से लोग नाराज
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने सलमान फैन्स की जमकर आलोचना की है। एक यूजर ने लिखा, आखिर इन लोगों को थिएटर के भीतर पटाखे लाने कैसे दिया गया? हमें तो खाना भी भीतर नहीं ले जाने देते हैं। एक गुस्साए हुए यूजर ने कहा, ‘जब लोग कहते हैं कि सेलिब्रिटी के पीछे पागल लोग कम अक्लमंद होते हैं. ये बात बिल्कुल ठीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments