Thursday, November 14, 2024
Google search engine
HomeIndiaटीचरों की सैलरी बढ़ेगी, 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.., महाराष्ट्र सरकार ने...

टीचरों की सैलरी बढ़ेगी, 14 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे.., महाराष्ट्र सरकार ने बजट में किए बड़े ऐलान

मुंबई: सत्ता परिवर्तन के बाद महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा आज गुरुवार (9 मार्च) को पहली बार राज्य का बजट पेश किया गया। महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र में सूबे के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य का बजट पेश किया। इस बजा में राज्य सरकार ने कई बड़े ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि, इस बजट में महात्मा फुले जन स्वास्थ्य योजना का दायरा डेढ़ लाख से बढ़ा कर 5 लाख रुपए कर दिया गया है। फडणवीस ने बताया कि सूबे के 29 हजार युवाओं को रोजगार दिया गया है और शीघ्र ही राज्य में 20 हजार आंगनवाड़ी सेविकाओं को भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि, बजट में सड़क और पुलों के निर्माण के लिए 14 हजार करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इनके साथ ही वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीचरों की सैलरी में भारी वृद्धि की घोषणा की है। वहीं, उन्होंने कहा कि, 8वीं तक के विद्यार्थियों को सरकार स्कूल ड्रेस मुहैया करवाएगी। आठवीं से दसवीं के छात्रों को 7500 रुपए की स्कॉलरशिप दी जाएगी। मुंबई के 200 स्कूलों में कौशल विकास का खास कार्यक्रम आरम्भ किया जाएगा। इसके साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में 14 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की और नामांकित विद्यालयों के लिए विशेष अनुदान का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने शीघ्र ही 75 हजार नई सरकारी नौकरियों की नियुक्ति की घोषणा की है।

इसके अतिरिक्त राज्य की शिंदे सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत राज्य में 10 लाख नए आवास बनाने की घोषणा की है। देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा कि अमृतकाल का पहला बजट ‘पंचामृत’ ध्येय पर आधारित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments