नागपुर। स्वामी विवेकानांद मेडकल मिशन की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागपुर में हृदय हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिस्सा लिया। इस दौरान मोहन भागवत ने कहा कि समाज सुधार के लिए दान मांगने में किसी भी तरह की शर्म नहीं आनी चाहिए। वहीं देवेंद्र फडणवीस ने कहा आरएसएस के पास सामान्य व्यक्तियों को असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेरित करने की शक्ति है। नागपुर के खापरी, वर्धा रोड में मोहन भागवत जी की पस्थिति में स्वामी विवेकानन्द मेडिकल मिशन हॉस्पिटल का स्वर्ण जयंती समारोह एवं कार्डियोलॉजी सेंटर का उद्घाटन किया गया। फडणवीस ने कहा कि पिछले 50 वर्षों से स्वामी विवेकानन्द हॉस्पिटल निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों और वंचितों की सेवा कर रहा है। इस संगठन ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी अपना सेवा कार्य जारी रखा है, देश के विभिन्न हिस्सों में आपदाओं के दौरान सहायता प्रदान की है। परमपूज्य बालासाहेब देवरस जी की प्रेरणा से शुरू किए गए इस महान संगठन की स्थापना नानासाहेब जी ने कड़ी मेहनत से की थी, जो सामान्य व्यक्तियों को असाधारण चीजें हासिल करने के लिए प्रेरित करने के लिए संघ के विचारों की शक्ति को उजागर करता है।आज भोजन, कपड़ा और मकान के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आय आवश्यक सुविधाएं बन गई हैं। इस तरह की संस्थाएं आयुष्मान भारत और महात्मा फुले जन आरोग्य योजना जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। मुझे विश्वास है कि स्वामी विवेकानन्द मेडिकल अस्पताल का 250 बिस्तरों वाला अस्पताल शुरू करने का लक्ष्य जल्द ही पूरा हो जायेगा क्योंकि निस्वार्थ भाव से सेवा करने वालों को कभी किसी प्रकार की कमी नहीं होती।