रांची:(Ranchi) शहर के ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने मंगलवार को मेन रोड स्थित केबी एकेडमी स्कूल परिसर में विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ बैठक की। इस दौरान ट्रैफिक एसपी ने रोड सेफ्टी के संबंध में चर्चा की। बैठक के बाद एसपी ने पत्रकाराें से बातचीत में कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता जरूरी है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रोड सेफ्टी पर फाेकस किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिले में आने के बाद से वह प्रशासन-पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में समाजसेवियों से भी विचार-विमर्श कर रहे हैं। उनका मकसद है कि पुलिस और समाज क्या चाहती है, क्या हो रहा है और क्या होना चाहिए। कैसे कमियों को दूर किया जा सकता है, उस पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विभिन्न संस्था से जुड़े समाजसेवियों ने एक-एक कर के अपनी बात रखी। सभी को सुनने के बाद ट्रैफिक एसपी ने कहा अभियान चलाकर कार्रवाई होती है लेकिन जब तक लोगों में स्वयं जागरुकता नहीं आएगी तब तक अकेली पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती। आए हुए सभी लोगों का स्वागत समाजसेवी डॉक्टर असलम परवेज ने किया। डॉक्टर असलम परवेज ने आए हुए विभिन्न संस्था के प्रतिनिधियों से कहा कि हम सबको मिलकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने नौजवानों को यातायात के प्रति जागरूक करना है। एक टीम की तरह हम सब को मिलकर काम करना है।
बैठक में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव अकील उर रहमान, हाजी साहब अली, आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, डॉक्टर असलम परवेज, मोहम्मद इस्लाम, अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारीक हुसैन, वार्ड काउंसलर नसीम उर्फ पप्पू गद्दी सहित कई लोग मौजूद थे।